
पूर्णियाँ जिला का पूरा मामला हैं जहां घर का दरवाजा तोड़कर चोरी करने का एक मामला समाने आए है ,
पुलिस ने तीन चोर को। गिरफ्तार किया है, जिस में
1. मनोज जायसवाल, उम्र 50 वर्ष पिता स्व० मंद्रिका प्रसाद, सा० जगेली वार्ड नं 10 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ,
2. विक्रम जायसवाल, उम्र 19 वर्ष पिता अनिल जायसवाल, सा० जगेली वार्ड नं 08 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ
3. प्रेम कुमार चौधरी, उम्र 20 वर्ष पिता दीपक चौधरी, सा० जगेली वार्ड नं 10 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ
बरामदगी में चोरी की गई चावल क़रीब 125 कि0ग्रा0
श्रीनगर थाना अन्तर्गत वादी ताराकांत झा, पिता स्व० राधा कान्त झा, ग्राम जगेली, वार्ड नं 10, थाना श्रीनगर, जिला पूर्णियाँ उक्त मामले पर श्रीनगर थाना के द्वारा अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गए सामान के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।