
बिहार के गया से खबर – गया जी.बी रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने एनडीए घटक पांचो दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में राजु बरनवाल ने कहा कि आगामी होने वाले गया शहर के गांधी मैदान में 1 फरवरी क़ो कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विशाल मंच बनाया जा रहा है।
एनडीए नेताओं के अनुसार, कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी दलों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा पार्टी के कई मंत्री, सांसद, विधायक व वरीय नेता शामिल होंगे। एनडीए के सभी घटक दल अपने-अपने स्तर से कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं। राजू बरनवाल ने कहा कि पार्टी के सभी सेक्टरों व 53 वार्डों,प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करायेंगे। गया शहर और गया जिले के सभी गांव के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता व पंचायत अध्यक्ष से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे गांधी मैदान में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में एनडीए को मजबूत कर 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत दिलानी है।
उक्त बैठक में उपस्थित मगध प्रभारी अरुण कुशवाहा जी,नगर प्रभारी अरमान उर्फ गुड्डू जी, लालजी प्रसाद अरविंद सिंह, असलम परवेज, अर्जुन राम, प्रभात राउत,, राजकुमार शर्मा, हेबलू पांडे, श्याम प्यारे जी, मोहन कुशवाहा, मिंता देवी, राजकुमार शाह, दीपक कुमार, नंदलाल पासवान, पप्पू यादव, शमी अख्तर, अभिमन्यु बौद्ध अमर दास उस्मान फारुकी, ओम प्रकाश, शिव शंकर दास, सुनील कुमार अधिवक्ता, सुबोध बरनवाल, रमेश सिंह, राम प्रकाश पटवा, शंभू अग्रवाल, अमर दास, अजीत जैन, बम बम चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी, ओम प्रकाश, राजकुमार शर्मा, श्याम प्यारे जी, बादशाह, श्रीकांत प्रसाद, वीरू कुमार, डॉ एसके सिन्हा, ललिता देवी, मानिकचंद गुप्ता जी सहित सैंकड़ों पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

