
पटना में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, एटीएम में फेवीक्विक लगाकर कार्ड चोरी कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पटना में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में फेवीक्विक का उपयोग कर कार्ड चुराकर पैसे निकालते थे। इनके पास से सात एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, 15 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नवादा के दो और गया के एक निवासी शामिल हैं। इन सभी पर कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को सीतामढ़ी के हलीलपुर डुमरीकला निवासी अभिजीत कुमार यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था, जहां उसका एटीएम कार्ड फंस गया था। बाद में किसी ने उसके खाते से 18,000 रुपये निकाल लिए थे। इस घटना के बाद अभिजीत ने रूपसपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।