
प्रगति यात्रा’ के दौरान बिहार के सीएम ने 298 करोड़ रू० का किया शिलान्यास
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान सुपौल जिले में लगभग 298 करोड़ रू० की लागत से 210 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
किया। Cm ने भ्रमण के दौरान कोशी नदी पर निर्माणाधीन भेजा-बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण भी किया। साथ ही बकौर पंचायत के बिजलपुर पुनर्वास टोला में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए और तालाब का लोकार्पण भी हुआ । साथ में आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का भी बाकायदा निरीक्षण किया। इसके पश्चात् त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में प्रस्तावित बाइपास का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सुपौल जिला मुख्यालय अवस्थित सुधा डेयरी प्लांट के विस्तारीकृत डेयरी संयंत्र का भी शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया। जिससे सुपौल जिले वासियों को आने वाले दिनों में काफी रहता मिलेंगी
मुख्यमंत्री के इस योजना से सुपौल जिला में खुशी का माहौल हैं।