
Flipkart गोदाम से 4.95 लाख की लूट, हत्या के बाद गोली मारी: 3 बाइकों पर सवार थे 9 अपराधी, अलार्म बजने पर की फायरिंग; 19 कर्मचारियों को किया बंधक/
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित flipkart के गोदाम में तीन बाइक सवार करीब 9 अपराधी ने रविवार की रात हथियार लेकर पहुंचे। हथियार के बल पर 19 स्टाफ को बंधक बनाकर 8 मिनट में करीब 4.95 लाख रुपए की लूट लिया। जब अलार्म बजा तो गुस्से में आकर एक कर्मी को ही गोली मारकर कर हत्या कर दी। और तो ओर हवा में हथियार लहराते हुए भी फरार हो गए। घटना रात करीब 9 बजे के बाद की है।
मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव निवासी 45 वर्षीय प्रभात कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। अपराधी जब भाग रहे थे, तो उनकी एक बाइक घटनास्थल पर ही खराब हो गई और वहीं छोड़ दी। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में घटी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।