
गंज थाना क्षेत्र के तीतर वाली पाखड़ की रहने वाली अक्सा शहीद ने एसपी को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह जेल रोड के रहने वाले शहजाद अहमद को जानती है। एक दिन शहजाद ने दावा किया कि उसके पास कई अधिकारियों और मंत्रियों से संपर्क है और वह महिला को नौकरी दिलवा सकता है। उसकी बातों पर विश्वास करके महिला ने 74 हजार रुपये दे दिए। हालांकि, आरोपी ने उसे फर्जी नौकरी के दस्तावेज थमा दिए। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो शहजाद ने इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है।