
बीते कुछ दिनों पहले जिला रोहतास के प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर चोर सिलिंग फैन
स्क्रूड्राइवर , मोटर और भी कुछ जरूरी सामान अपने साथ
ले कर चले गए थे, उसके बाद मामला को थाने में लिखाया गया उक्त मामले पर भवानीपुर थाना के द्वारा अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गए सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार मो० सद्दाम, उम्र 32 वर्ष पिता मो० जहीर, सा० शहीदगंज वार्ड नं 06 थाना भवानीपुर जिला पूर्णियाँ,
और मो० साजन उर्फ मो० साजम, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० मोजिम, सा० शहीदगंज, वार्ड नं 06, थाना भवानीपुर जिला पूर्णियाँ
कुल दो व्यक्ति की हुईं है,बरामदगी में
मोटर-01,प्रेशर कुकर-01. सिलिंग फैन-01, स्क्रूड्राइवर-01और साबुन-05 हुआ है।