टिकारी किला मैदान एवं पंचानपुर के लखीबाग बगीचा में स्थापित कराने का अभियान शुरू …..

बिहार के गया से खबर : टिकारी महाराजा गोपाल शरण सिंह एवं रानी भुवनेश्वरी कुँवर की प्रतिमा टिकारी किला मैदान एवं पंचानपुर के लखीबाग बगीचा में स्थापित कराने का अभियान शुरू …..

गया :मध्य- दक्षिण बिहार के सबसे विख्यात जमीनदार टिकारी महाराजा गोपाल शरण सिंह एवं रानी भुवनेश्वरी कुँवर की सम्पूर्ण मगध क्षेत्र खास कर टिकारी में इन दोनों के आदमकद प्रतिमा क्रमशः टिकारी किला के मैदान एवं पंचांनपुर स्थित लखीबाग बागीचा में लगाने का अभियान की शुरुआत किया जाएगा।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, महासचिव बृज मोहन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियरिंग हिमांशु शेखर, बाल्मीकि प्रसाद, प्रो मुद्रिका प्रसाद नायक, जागरुप यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, रामानुज शर्मा, टिंकू गिरी, नाथून पासवान, रामचंद पासवान, सकलदेव यादव, बिन्दा यादव, नरेंद्र कुमार ,मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, प्रदीप मांझी, वीरेंद्र सिंह, राम प्रवेश सिंह आदि ने कहा कि मध्य- दक्षिण बिहार के ऐतिहासिक, गौरवशाली अतीत रखने वाला टीकारी राज के महाराजा गोपाल शरण सिंह एवं रानी भुवनेश्वरी कुँवर का टीकारी में आदमकद प्रतिमा, इनके किला, मैदान, बगीचा, आदि जगहों में नहीं होने तथा इनके परिवार का संग्रहालय नहीं होना काफी अफसोस की बात है, जबकि इनके वंशजो का अभी भी टीकारी, पंचानपूर आदि जगहों पर सैकड़ों एकड़ भूमि परती पडी हुई है।
नेताओ ने कहा कि महाराजा गोपाल शरण सिंह एवं रानी भुवनेश्वरी कुँवर की प्रतिमा स्थापित कराने हेतु इनके परिवार एवं राज्य सरकार पुरातत्व विभाग जो इनके किला के बचे अवशेष का घेराबंदी कराए हुए हैं, दोनों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन देकर अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इस अभियान में टीकारी के आम आवाम के बीच पांच सदस्यों की कमिटी की देख रेख में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा , कमिटी में बृज मोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, प्रो मुद्रिका सिंह नायक, नाथून पासवान एवं जागरूप यादव शामिल होंगे।
नेताओ ने कहा कि इस अभियान के सदस्यों की पहली बैठक किला के मैदान में 09 फरवरी 2025 ( रविवार ) को 12: 00 बजे दिन से आयोजित होगा।

  • Related Posts

    अब दोबारा नहीं होगी!बीपीएससी

    70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा नहीं होगी. शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को पटना हाईकोर्ट की ओर से यह फैसला आया है. फैसले के साथ ही उन सारे अभ्यर्थियों को…

    Read more

    ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली…

    बिहार के गया शहर में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पुलिस लाइन परिसर स्थित बैरक में घटी, जहाँ उन्होंने अपनी सेवा…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Home
    Live
    Latest News